To control the corona virus in India, people above 18 years of age are being vaccinated and most people are being vaccinated against Kovishield. Despite getting the vaccine for Indians who want to go to Europe, a crisis seems to be brewing. Those who install Covidshield to go to Europe will get a green pass. There is doubt on this.
भारत में कोरोना वायरस (India Coronavirus) पर काबू पाने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जा रही है और ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड (Covidshield) का टीका लगाया जा रहा है. यूरोप (EU) जाने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए वैक्सीन लगवाने के बावजूद एक संकट खड़ा दिख रहा है. यूरोप जाने के लिए कोविडशील्ड लगवाने वालों को ग्रीन पास मिलेगा. इस पर संशय बना हुआ है.
#AdarPoonawalla #Covidshield #EuropeanUnion